भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने प्रशासन और धर्मगुरूओं ने किया जनता का आव्हान

 


भोपाल शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े तथा विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं ने समस्त शहरवासियों से अपील की है। उन्होंने आम नागरिकों से पूर्ण सहयोग का आव्हान किया है।


कलेक्टर श्री पिथोड़े ने वीडियो सन्देश में बताया कि इस संकट की स्थिति में भी जिला प्रशासन द्वारा आमजनों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए होम डिलीवरी ऑनलाइन माध्यम से घर-घर तक दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि विगत कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हुआ है। इसलिये संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये एहतियातन संपूर्ण क्षेत्र में लॉक  डाउन किया गया है।


शहरवासियों को घबराने, डरने की जरूरत नहीं


  कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से शहरवासियों को घबराने और डरने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन कई एहतियातन कदम उठा रहा है। साथ ही, कोरोना से संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है, जिससे यह संक्रमण अन्य स्थानों तक नहीं फैल सके। आम जनता सावधानीपूर्वक रहे और लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करें। लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।


कलेक्टर श्री पिथोड़े ने  आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी बड़े बुजुर्ग एवं डायबिटीज, लंग्स सहित अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित नागरिक और वरिष्ठ नागरिक घर पर ही रहें और कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी सुरक्षात्मक उपाय करें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी भी नागरिक को  संकट की स्थिति में होने वाली किसी भी समस्या के लिए वे कंट्रोल रूम में फोन कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। इसके लिए 104/181 तथा सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क नंबर 0755-270 4201, 202 और 203 जारी किए गए हैं।
       जिला कलेक्टर ने सभी नागरिक बंधुओं से इस आपदा के दौरान शासन-प्रशासन का सहयोग कर अपने-अपने घरों में रहते हुए कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में अपना सहयोग देकर इसे  सफल बनाने की अपील की है।